Skip to content

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

दोस्तों अगर आप हरिद्वार में रहते है या फिर भविष्य में रहने का प्लान बना रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हो। चाहे आप देश दुनिया की किसी भी जगह रहते है तो जीवन की मुलभुत सुविधाओं के लिए आपको कोई न कोई रोजगार (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) या बिजनेस जरूर करना पड़ता हैं, ताकि आप अपने घर को चलाने के लिए आवश्यक धन कमा सके।

हालाँकि कोई भी बिजनेस (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) शुरू करने के लिए आपको अनुकूल लोकेशन और जमा पूंजी की जरूरत सबसे पहले पड़ती हैं। पर कई बार हमारे पास इतना बजट नहीं होता की हम कोई बड़ा बिजनेस शुरू कर सके। ऐसे में हमारे कुछ भाई बहन निराश भी हो जाते होंगे।

इसी गंभीर स्थिति में आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताना चाहते हैं की हरिद्वार में 2 लाख रूपये से कम लागत में कोई बिजनेस कैसे सेट करना हैं? (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) आज के पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले ही कि यदि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है और आप पैसे के अभाव में जीवन काट रहे है।

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

1. हरिद्वार में फूल बेचने का बिजनेस

मित्रों हरिद्वार शहर में शादी विवाह अथवा अन्य अनुष्ठानों का आर्डर लेकर भी फूलों का व्यापार किया जा सकता है। ऐसे अनुष्ठानों में अच्छी सजावट की ज़रुरत होती है और अच्छी सजावट के लिए आपको विभिन्न तरह के फूलों की आवश्यकता होती है। इन स्थानों पर सजावट का आर्डर लेकर आप आसानी से फूल बेच सकेंगे और साथ ही आपको सजाने के लिए अलग से पैसे प्राप्त होंगे।

फूलों का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जिसमें गुलदस्ते, माल्यार्पण, सजावट और क्राफ्टिंग की आपूर्ति शामिल है। आप इस बिज़नेस को शुरू कर अच्छे ग्राहक पा सकते हैं। इसके साथ ही यह बिज़नेस (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) आपको अच्छा मुनाफा कमाने में भी मदद कर सकता है।

धर्म नगरी होने के कारन हरिद्वार मंदिरो, पवित्र घाटों, आश्रमों और देवस्थलों जैसे माँ मनसा देवी टेम्पल और माँ चंडी देवी मंदिर पर प्रतिदिन हजारों की तादात में श्रद्धालु आते है और गंगा स्नान के साथ साथ मंदिरो में पूजन व अर्चन करते हैं जिसमे फूलों की जरूरत अनिवार्य हैं।

मित्रों आप इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि प्रतिदिन हरिद्वार में सैकड़ो करोड़ो का फूल बिजनेस चलता हैं, जिसमे हजारों लोग अपनी रोजी रोटी कमा रहे हैं। आप भी इसमें अपनी क्षमता के अनुसार कमाई कर सकते हैं। आप चाहे तो छोटे स्तर पर 5 से 10 हजार लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सामान सजावट के लिए रखना चाहते हैं रख सकते हैं। अगर आप खुद का यह बिजनेस बड़ा करना चाहते हैं तो आप फूलों के साथ सजावट के सामान भी रख सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी जरूरत के मुताबिक लागत लगानी पड़ेगी।

अगर आपका बजट अच्छा हैं तो आप एक बेहतरीन लोकेशन पर दुकान किराये पर लेकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जैसे हर की पौड़ी क्षेत्र, अपर रोड हरिद्वार, इत्यादि। और यदि आपका बजट 3 लाख से काम हैं तो आप मुख्य स्थलों से एक दो किलोमीटर आगे पीछे अपना बिजनेस सेट कर सकते हैं। जैसे कनखल, भूपतवाला या मायापुरी आदि।

इसके अलावा यदि आप दुकान नहीं लेना चाहते और एक पार्ट टाइम बिजनेस करना चाहते हैं तो आप दुकानों, मंदिरो, आश्रमों और हर की पौड़ी पर भी फूल की सप्लाई करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको मंडी से फूल थोक में खरीदकर लाने होंगे और उन्हें फिर छोटे छोटे हिस्सों में अलग अलग स्थानों पर सप्लाई करके अपना बिजनेस सेट कर सकते हैं।

इस काम के लिए आपको एक गाड़ी की जरूरत पड़ेगी और एक दो हेल्पर की, जो आपके फूल सप्लाई के कार्य में आपकी मदद कर सकते हैं। आप गाड़ी रोज किराये पर भी ले सकते हैं कि सुबह के समय आप प्रतिदिन एक गाड़ी से फूल लाकर अपने ग्राहकों को पहुंचा सकते हो।

  1. अनुमानित लगत: दो से तीन लाख
  2. संभावित: साठ से सत्तर हजार प्रति महीना
  3. टाइमिंग: सुबह और शाम 2 घंटे

सप्लाई के काम में आपको सुबह छ: बजे से दस बजे तक आप फ्री हो जाते हैं जिसके बाद आप अपना कोई और काम भी कर सकते हो।

2. हरिद्वार में अगरबत्ती का बिजनेस

2. हरिद्वार में अगरबत्ती का बिजनेस – Agarbatti business in Haridwar

दोस्तों धर्म नगरी होने की वजह से हरिद्वार में हर समय पूजा पथ, कर्मकांड, साधना उपासना होती रहती हैं। जिसमे सामान्य दिनों में भी प्रतिदिन लाख रूपये की अगरबत्ती खरीदी बेचीं जाती हैं। इस बिजनेस में अनेक लोगों काम कर रहे हैं जो की समझदार हैं जिन्हे अपने शहर के वातावरण का पता हैं यहाँ की ग्राहकी और मार्किट का ज्ञान हैं।

अगर आप भी हरिद्वार में 2 लाख रूपये से काम का कोई बिजेनस (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) रहे हैं तो आपको यह बिजेनस से लाभ उठाना चाहिए, यानी कि अगर आप प्रतिदिन 100 किलो अगरबत्ती निर्माण करते हैं तो आपको 1000 से 1500 रुपए प्रति दिन मुनाफा मिल सकता है।

यही अगर आप खुद से स्वचालित मशीन की सहायता से अगरबत्ती निर्माण करते हैं तो सामान्यतः अगरबत्ती के व्यवसाय में लगभग 30 से 50 परसेंट तक मुनाफा हो सकता है, बशर्ते आपकी स्ट्रेटजी अच्छी होनी चाहिए।

1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है? इसकी बात करें तो यह आपको 50 रूपये से 60 रूपये तक का खर्चा आ जाता है। अगरबत्ती निर्माण व्यवसाय काफी आकर्षक है। आपको इसमें लागत से तीन गुना तक मुनाफा मिल जाता हैं।

इसके अलावा, कुछ छोटी मशीनरी और उपकरणों के साथ, कोई भी घर पर भी इस विनिर्माण व्यवसाय को शुरू कर सकता है । यह एक परम्परागत वस्तु है और एक मूलभूत चीज़ है जिसकी हर परिवार और पवित्र स्थानों और आध्यात्मिक महत्व के अन्य स्थानों पर आवश्यकता होती है। और आप तो इसे हरिद्वार में करने वाले हैं जहाँ का मुख्य जीवन चरित्र ही भक्ति और पूजापाठ हैं।

अगरबत्ती बनाने की मशीन की रेट क्या है?

तो मित्रों हरिद्वार शहर में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 1.75 लाख रुपये तक है। आप अपने बजट या लागत के हिसाब से इनमे से कोई एक चुन सकते हो। इस मशीन से आप एक मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बना सकते हैं, जो एक बहुत अच्छा आकड़ा हो जाता हैं।

आप यदि दिन में 5 घंटे भी इस मशीन का प्रयोग करे तो आप सोच सटे हैं कि आप किस अनुपात में मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक लाजवाब बिजनेस हैं जिसमे आप अपनी रोजी रोटी तो निकाल ही सकते हो बल्कि आप बढ़ते हुए बिजनेस शृंखला में एक बड़ा आयाम भी स्थापित कर सकते हैं।

अगरबत्ती बनाने में कौन कौन सी सामग्री लगती है?

दोस्तों अगरबत्ती को बनाने में जो प्रमुख कच्चे माल काम में आते हैं वे हैं – लकडी, सफेद चंदन, लकड़ी का कोयला (चारकोल), राल तथा गूगल आदि। इनमें सर्वप्रथम सफेद चंदन तथा लकड़ी के कोयले को अच्छी तरह पीस लिया जाता है।

इसके उपरांत गूगल को पानी में मिलाकर खरल करके उसकी लेई बना ली जाती है। जिसमे लकड़ी की सींक डालकर अगरबत्ती तैयार की जाती हैं। तो मित्रों अब आप समझ ही गए होंगे कि आप किस तरह से अगरबत्ती बनाकर अपना अच्छा खासा बिजेनस हरिद्वार में दो लाख से कम बजट में सेट (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) कर सकते हैं।

2 लाख में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

No 1: बेकरी की दुकान

बेकरी प्रोडक्ट में ब्रेड से लेकर केक, पेस्ट्री, कुकीज़ और नमकीन तक आता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि बेकरी व्यवसाय सबसे पुराने व्यवसायों में से एक है, क्योंकि यह व्यवसाय दैनिक जरूरतों को पूरा करने वाला व्यवसाय है। दुनिया भर में खानपान से जुड़े विभिन्न अन्य व्यवसायों के बीच बेकरी व्यवसाय सबसे पॉपुलर बिजनेस है।

2 लाख रुपये तक के निवेश के साथ, आप सफलता की अपार संभावनाओं वाला एक आकर्षक उद्यम शुरू कर सकते हैं। बेकरी उत्पादों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी कीमतें कम हैं लेकिन वे आपको मोटी रकम कमाने में मदद कर सकते हैं।

बेकरी के बिजनेस के लिए आपको इन कच्‍चे सामानों की जरूरत होगी, जैसे- गेहूं का आटा, रिफाइंड तेल, कुछ लिविंग एजेंट्स, लैक्टिक एसिड, कैल्शियम, बटर, घी, चुना, शहद, दूध, दूध का पाउडर, चीनी, मूंगफली का आटा, ग्लिसरीन, स्टार्च, नमक इत्यादि। इन सबके अलावा प्रोडेक्‍ट के हिसाब से कच्चे माल की जरूरत पड़ सकती है।

यदि आप छोटे स्तर से बेकरी बिजनेस की शुरूआत कर रहे हैं तो छोटे स्तर पर सबसे अच्छा तरीका है कि आप सबसे पहले अपने आस-पास की मार्केट का आंकलन करें, आपके उत्पाद के खपत होने की सम्भावना कितनी और किस हद तक है और मार्केटिंग के जरिये कितनी हद तक बढाया जा सकता है.

औसत बेकरी लाभ मार्जिन बेकरी के आकार, स्थान, उत्पाद रेंज और प्रबंधन दक्षता जैसे कारकों के आधार पर व्यापक रूप से भिन्न हो सकता है। औसतन, बेकरी में 5% से 25% तक का लाभ मार्जिन होता है।

वैश्विक बेकरी और कन्फेक्शनरी बाजार का आकार 6.3% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) पर 2022 में $934.45 बिलियन से बढ़कर 2023 में $993.64 बिलियन हो गया। रूस-यूक्रेन युद्ध ने कम से कम अल्पावधि में, COVID-19 महामारी से वैश्विक आर्थिक सुधार की संभावनाओं को बाधित कर दिया।

12 महीने चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

12 महीने चलने वाला बिजनेस मोबाइल शॉप, सब्जी बेचना, किराने का शॉप, कंटेंट राइटिंग, यूट्यूब, ब्लॉग्गिंग, नाश्ते की दूकान, सूखा मेवा (ड्राई फ्रूट्स) का बिज़नेस, फल, विडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग , डिजिटल मार्केटिंग सर्विस, नारियल पानी, टिश्यू पेपर, कपड़ो का बिजनेस, मसालों का बिजनेस

कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?

  • रेस्टोरेंट्स का बिजनेस पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
  • ऑनलाइन रीसेलिंग पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
  • मेडिकल कूरियर सेवा पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
  • ऐप डेवलपमेंट पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा
  • फ्रीलांस कॉपी राइटिंग या कंटेंट राइटिंग
  • ग्राफिक डिजाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा

सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है? भारत मे सबसे तेज 365 दिन चलने वाला बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग, फूड डिलीवरी और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी सबसे तेज चलने वाला बिजनेस है।

कौन सा व्यवसाय 100% लाभदायक है?

कोचिंग क्लास या ऑनलाइन ट्यूशन क्लास ऐसे व्यावसायिक विचार हैं जो कम लागत पर अत्यधिक लाभदायक हैं। डिजिटलीकरण के साथ, ऑनलाइन क्लास चलाना एक आकर्षक विकल्प बन गया है। इसमें कम पूंजी की भी आवश्यकता होती है क्योंकि कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जा सकती हैं।

सबसे सफल छोटे व्यवसाय कौन से हैं?

  • खानपान सेवाएं
  • वेबसाइट डिज़ाइन
  • कूरियर सेवाएं
  • मोबाइल की दुकान
  • नाई सेवाएं
  • सफाई सेवा
  • ऑनलाइन ट्यूशन
  • आईटी सहायता

How to do business up to 2 lakhs in Haridwar?

3. हरिद्वार में चप्पल बनाने का बिजनेस

दोस्तो हरिद्वार में 2 लाख से कम के बिजनेस (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) में चप्पल बनाने का बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है और शुरुआत में मुनाफा कम रखकर आप ज्यादा चप्पल बेच सकते है। ताकि ग्राहकों को आप पर भरोसा आ जाये और वो आपसे ही भजवषय इ सभी तरह की चपले खरीदे।

दोस्तो चप्पल बनाने की लागत 30–50 रुपए के करीब आती है और 80 से 100 रूपये तक बेचीं जाती हैं। यानि प्रति जोड़ा आपको 50 से 70 रूपये तक मुनाफा मिल जाता हैं। अगर आप ज्यादा अच्छी गुणवत्ता वाली चप्पल बनाना चाहते है तो उसकी लागत ज्यादा हो सकती है।

स्लीपर एक आरामदायक चप्पल है, जिसका प्रयोग अक्सर लोग घर के अन्दर करते हैं, हालाँकि कुछ स्लीपर ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पहन कर घर से बाहर भी जाया जा सकता है। हरिद्वार शहर के बाजार में विभिन्न तरह के स्लीपर बिकते हैं, क्योंकि धर्म नगरी होने की वजह से यहाँ प्रतिदिन हजरों यात्रियों का जमघट लगा रहता हैं। तो ऐसे मैं ज्यादातर लोग फिल्ड में काम करते समय चप्पल ही पहने नजर आते हैं।

हरिद्वार शहर खासकर बहादराबाद की कई छोटी बड़ी कंपनियां इसे बना कर काफी ज्यादा लाभ कमाती हैं। आप भी इस व्यापार की सहायता से प्रति महीने खूब धन कमाने में सफल हो सकते है। इस व्यापार को स्थापित करने से सम्बंधित सभी तरह की आवश्यक जानकारियां दी जायेंगीं।

चप्पल कितने प्रकार का होता है?

  1. गर्मी के लिए स्टाइलिश चप्पल (Stylish Chappals For Summer)
  2. हवाई चप्पल (Hawai Chappal)
  3. फ्लिप फ्लॉप स्लीपर (Men’s Flip-Flops Slippers)
  4. एथलेटिक सैंडल (Athletic Sandals)
  5. सिंगल स्ट्रैप सैंडल (Single Strap Sandals)
  6. क्रॉस सैंडल्स (Men’s Crossed Sandals)
  7. सिंथेटिक सैंडल (Men’s Synthetic Sandals)
  8. कोल्हापुरी (Kolhapuris)

एक चप्पल बनाने में कितना खर्च आता है?

साधारण चप्पल बनाने की कुल लागत 20 से 25 रुपये आती है। वही बाजारों में ये चप्पलें 70 से 80 रुपये तक आसानी से बिक जाती हैं। यदि आप चाहे तो छोटे पैमाने पर ऐसी 100 चप्पलें बनाई जा सकती हैं। वहीं इस तरह की 250 चप्पलें बनाई जा सकती हैं। जैसा हो आपके अंदर लागत लगाने क क्षमता हो आप उसी हिसाब से अपना बिजनेस हरिद्वार में सेट कर सकते हैं।

मित्रों कच्चे माल में हवाई रबर शीट्स (रू 350 प्रति शीट), स्ट्रैप्स शीट्स (रू 4 प्रति मीटर) एवं पैकिंग के लिए आवश्यक सामान (रू 15- 40 प्रति इकाई) आदि की आवश्यकता होती है जो की आप ऑनलाइन मंगा सकते हैं आपको ढेरो वेबसाइट मिल जाएँगी।

इस व्यापार के लिए जरुरी मशीनों के नाम इस तरह से है:

1      हैण्ड ऑपरेटेड सोल कटिंग मशीन
2      होल मेकिंग मशीन
3      फिनिशिंग / ग्राइंडिंग मशीन
4      विभिन्न रंगों और साइज़ के लिए डाई कटिंग मशीन
5      हैण्ड ओपरेटेड टूल

यदि आप यह व्यापार छोटे पैमाने पर आरम्भ कर रहे हैं, तो आपको सबसे पहले उद्योग आधार अथवा भारत सरकार के एमएसएमई के अंतर्गत अपने व्यापार को रजिस्टर कराना होगा।

दोस्तों इसके अलावा आपको अपने ब्रांड का पंजीकरण आईएसआई के अंतर्गत दाखिल कराना होता है। व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस, फर्म का करंट बैंक अकाउंट, पैन कार्ड आदि भी तैयार कराने की आवश्यकता होती है।

प्रिय मित्रों आप अपने स्लीपर की मार्केटिंग शहर के सभी बड़े छोटे चप्पल जूतों की दुकानों में कर सकते हैं। और आप अपने स्लीपर को विभिन्न बड़े शोपिंग मॉल तक भी पहुँचा कर बेहद आसानी से अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं। साथ ही अपने चप्पल का प्रचार आप रेडियो, अखबार, होर्डिंग, पोस्टर आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

व्यापार बड़े स्तर का हो तो मशीन की कीमत:

       मशीन        कीमत
सोल कटिंग मशीनरू 1 लाख
ड्रिल मशीनरू 12000 – रू 14000
स्ट्रैप मशीनरू 7,000
ग्राइंडररू 8,000
डाईरू 700

हरिद्वार में 2 लाख तक का बिज़नेस कैसे करें?

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

4. हरिद्वार शहर में नर्सरी का बिजनेस

नर्सरी प्लांट का बिजनेस शुरू करना बेहद आसान हैं। इस बिजनेस के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं है और न ही किसी तरह की आधुनिक मशीन की जरूरत है। आप मात्र कुछ ही हजार रुपये से 2 लाख से कम बजट में हरिद्वार में यह बिजनेस (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) या यह काम शुरू कर सकते हैं।

इसके लिए बस थोड़ी सी जमीन आपके पास होनी चाहिए। यदि आप किराये पर जगह लेते हैं तो आपको एक बीघा जमीन 8 से 10 हजार रूपये सालाना की दर से बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। जिसमे आप प्रतिवर्ष एक बड़ा मुनाफा शेयर निकाल सकते हो।

दोस्तों हरिद्वार हो या उत्तराखंड का कोई भी जिला या शहर। आप सब जानते ही होंगे कि यहाँ पर पेड़ पौधे अधिक संख्या में आपको दिखाई देते हैं। जिसका कारण लोगों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता कहिये या उनका प्रकृति प्रेम।

प्रति वर्ष सामान्य जन, गृहणियां, समाज सेवी संगठन और सरकार अरबो की संख्या में पेड़ पौधों पर खर्च करते हैं। आपको प्रत्येक गली मोहल्ले आदि में देखे तो आपको मिलेगा की हर घर में कम से कम 10 पौधे तो अनिवार्य रूप से गमलो में लगे मिल जाते हैं।

इससे आप हरिद्वार में पौधों व प्लांट नर्सरी की कितनी अधिक मांग हैं और लोग पर्यावरण के प्रति कैसे दीवाने हैं। इन स्थितियों में यदि आप प्लांट नर्सरी शुरू करते हैं तो आपको बहुत ही अधिक लाभ मिलने वाला हैं।

आप विभिन्न प्रकार इ पौधे तैयार कर सकते हैं जैसे जड़ी बूटी, फूलों के, औषधि के, सब्जी के, सुगंध व सजावट के पौधे इत्यादि। आजकल तो नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने वाले पौधे भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किये जाते हैं। ऐसे में आप हरिद्वार में नर्सरी का बिजनेस स्थापित करके दो लाख से कम रूपये में (Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?) अपना अच्छा सा व्यापर शुरू कर सकते हैं।

Haridwar me 1 Lakh tak Ka Kaam Kaise Shuru Kare

माल लीजिये एक पौधे को तैयार करने में आपको एक से पांच रूपये तक का खर्च आता हैं और वही पौधा आपको पचास से सौ तक का बिकता हैं तो आप समझ सकते हैं की कम से कम 50 गुना मुनाफा आपको मिल जाता हैं।

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

Haridwar, being a prominent city in Uttarakhand, provides various business opportunities across different sectors. Here are some business ideas that you can explore with a budget of up to 2 lakh in Haridwar:

  1. Fast Food or Snack Stall:
    • Start a small fast food or snack stall offering popular local or fusion snacks.
    • Consider locations near markets, schools, or popular tourist spots.
  2. Mobile Repair Services:
    • Offer mobile phone repair services, as this is a service often in demand.
    • Invest in basic tools and equipment for mobile repairs.
  3. Local Handicrafts and Souvenirs Shop:
    • Open a shop selling locally-made handicrafts, souvenirs, or traditional items.
    • Collaborate with local artisans to showcase unique products.
  4. Clothing Boutique or Second-hand Clothing Store:
    • Start a small clothing boutique with affordable and trendy fashion items.
    • Alternatively, consider a second-hand clothing store.
  5. Event Photography:
    • Offer photography services for events, parties, and local celebrations.
    • Invest in a good camera and basic photography equipment.
  6. Tour Guide Services:
    • Utilize your knowledge of Haridwar’s attractions to offer tour guide services.
    • Provide informative and personalized tours to tourists.
  7. Fitness Classes or Yoga Instruction:
    • Conduct fitness classes or yoga sessions for locals and tourists.
    • Utilize public spaces or collaborate with existing fitness centers.
  8. Home-based Catering:
    • Start a small home-based catering service offering local specialties.
    • Cater to small gatherings, parties, and events.
  9. E-commerce Store:
    • Start an online store selling niche products, either local or popular items.
    • Use platforms like Etsy, Shopify, or other e-commerce platforms.
  10. Tuition or Coaching Classes:
    • Offer tuition or coaching services in subjects or skills you are proficient in.
    • Focus on school subjects, competitive exams, or skill-based learning.

Before starting any business, conduct thorough market research, understand local regulations, and create a business plan. Additionally, consider the local preferences and needs to ensure your business aligns with the demands of the community. Building strong customer relationships and providing quality service are essential for the success of any business.

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

error: Content is protected !!