Skip to content

Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh

Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh

Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh

नमस्कार मित्रो यदि आप भी हरिद्वार या ऋषिकेश में कोई काम शुरू करने की सोच रहे हैं और आपका बजट अगर 5 लाख तक हैं तो ऐसे कोनसे बिजनेस आइडियास (Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh) हैं जिससे आपको एक मोटा मोटा अनुमान लग जायेगा की आपको कोनसा बिजनेस करना चाहिए। जिससे आपको लाभ हो और आप असफल न हो जाओ।

हम आज के आर्टिकल में आपको यह बताने वाले है की हरिद्वार में पांच लाख तक के बजट में आप कोनसा बिजेनस (Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh) चला सकते हो।

तो दोस्तों हरिद्वार के बारे में तो आप जानते ही होंगे की यह एक धर्म नगरी हैं जहाँ रोज हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और गंगा स्नान करके जाते हैं। इसके अलावा हरिद्वार में बहादराबाद क्षेत्र, सिडकुल और भेल (BHEL) जैसे औधोगिक टाउनशिप मौजूद हैं जिसके कारण यहाँ आपको अपने बिजनेस सफल करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh

अगर आपको ठीक ठीक पता हो की कोनसा बिजनेस सही है और कहाँ पर करना चाहिए तो आप आराम से अपना बिजेनस सेट कर सकते हैं। यहाँ ग्राहकों की कोई कमी नहीं हैं। तो चलिए अब हम बात करते है कि (Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh) हरिद्वार में ५ लाख तक के बजट में कौनसा बिजनेस आइडिया आपके लिए बेस्ट हैं।

1. हरिद्वार में डेयरी का बिजनेस

अगर आप भी नौकरी से थक हारकर या फिर नौकरी से पहले ही आप अपने बिजनेस में किस्मत आजमाना चाहते हैं तो डेयरी का व्यवसाय आपके लिए सही साबित हो सकता है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र में बहुत संभावनाएं हैं और 2026 तक ये इंडस्ट्री 314 अरब डॉलर यानी 26 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी। जोकि एक बहुत अच्छी संभावना हैं आपकी सफलता के लिए।

भारत सरकार व राज्य सरकारों ने इसके लिए आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए फंड भी जारी किया है। अगर आप डेयरी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस से जुड़ी पूरी डिटेल मुहैया भारत सरकार द्वारा उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर कराई जा रही है।

मित्रों दूध, दही, पनीर, और घी प्रत्येक मनुष्य के लिए प्रतिदिन की आवश्यक जरूरत होती हैं। जिसके बिना कोई भी व्यक्ति नहीं रह सकता। यदि आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो दूध के बिजनेस में आप 20% profit margin ले सकते है।

आपको सबसे पहले एक दुकान किराये पर लेनी चाहिए, आपको एक बड़ा फ्रीज और एक छोटा फ्रीज लेना होगा। जिसमे आप अलग अलग उत्पादों को रख सकते हैं। आप हरिद्वार के आसपास के किसी गाओं में जाकर पशुपालक से संपर्क करे और उससे प्रतिदिन की लागत के हिसाब से दूध बाँध लीजिये।

आपको गांव में पशुपालक से सीधा सम्पर्क करने पर 40 से 50 रूपये के आसपास दूध आसानी से मिल जायेगा, जिसे आप अपनी डेयरी पर 65 से 70 रूपये तक आराम से बेच सकते हैं। अपनी क्षमता अनुसार सौ लीटर या दो सौ लीटर जितनी लागत हो कॉन्ट्रेक्ट कर लीजिये।

इसके बाद आप दूध से पनीर, दही, घी बनाकर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं। पनीर काफी महंगा बिकता हैं और दही भी एक अच्छी कीमत तक बिक जाता हैं। घी तो कम से कम 800 से 1 हजार रूपये तक बिक जाता हैं।

इसके अतिरिक्त आप आसपास के गांव से हैं तो आप खुद की गाय और भैंस भी रख सकते हो। इसके लिए सरकार की ओर से पशुपालक किसान जो डेयरी खोलना चाहते हैं उनके लिए एक खास योजना चला रखी हैं। इस योजना का नाम डेयरी इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट योजना है। इसके तहत सरकार की ओर से पशुपालन और डेयरी खोलने के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।

2. हरिद्वार में करें रेडीमेड कपड़ों का बिजनेस

दोस्तों यदि आप हरिद्वार में अपना खुद का को बिजनेस ( Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh) करना चाहते है वो भी 5 लाख तक के सिमित बजट में तो आपके लिए कपड़ों का बिजनेस बेस्ट आइडिया है। कपड़ा बिजनेस में मुनाफा की बात करें तो अच्छा मुनाफा हो जाता हैं, रेडीमेड कपड़ा के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 40% से 70% तक की होती हैं।

आपको इसके लिए एक अच्छी लोकेशन पर दुकान किराए पर लेनी होगी। आप हर की पौड़ी, अपर रोड बाज़ार, कनखल, आर्यनगर चौंक, बस स्टैंड या गुजराती गली में अपनी दुकान कर सकते हैं। कपड़ो का बिजनेस हर जगह चलता हैं क्योंकि लोगों को कपड़े हर समय चाहिए होते हैं। अत: इसे आप अपने घर से भी चला सकते हैं।

आज के समय में बहुत सारे लोग कपड़े का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि इसका मांग कभी रुक नहीं सकता बल्कि इसकी Demand बढ़ती ही जा रही है। मान लो अगर आप 1000 रुपये का कोई एक कपडा बेचते हैं तो आप उस एक कपडे पर 250 से लेकर 600 रूपए कमा सकते हैं। 

एक बार जब आप बिज़नेस प्लान बना लेते हैं और सही जगह ढूंढ लेते हैं तो अब बारी है कपड़ों के प्रकार को सेलेक्ट करने की जिसे आप बेचेंगे। आप पुरुष, महिला, और बच्चों के स्टाइल वाले कपडे बेचना शुरू कर सकते हैं क्यूंकि मार्किट में इस प्रकार के कपड़ो की मांग काफी अधिक रहती है। कपड़ों के प्रकार को सेलेक्ट करने से पहले एक बार मार्किट रिसर्च जरूर कर लें। 

कपड़ों के कुछ प्रकार:

  1. साड़ी
  2. घाघरा चोली
  3. लंचा
  4. धोती कुर्ता
  5. सलवार सूट
  6. कुर्ता और चूड़ीदारी
  7. महिलाओं की शेरवानी
  8. शरारा और घरारा सूट
  9. पेंट 
  10. शर्ट 

Haridwar me 2 Lakh Tak ka business Kaise kare?

थोक में कपड़ो को ख़रीदन के लिए आप सहारनपुर से माल खरीदकर ला सकते हैं या आप दिल्ली की कंपनियों से भी डील कर सके हैं जो आपको आपकी लोकेशन पर ही कपड़ो की पहुँच प्रदान करती हैं।

3. हरिद्वार में रेस्तरां या ढाबा व्यवसाय – Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh

मित्रों हरिद्वार में एक ढाबे को खोलने के लिए लगभग आपको दो से तीन लाख की पूंजी लगानी होगी जैसे अगर आपके पास ढाबे की जमीन खुद की है तो जमीन का पैसा तो बच जाएगा वरना जमीन का किराया देना पड़ेगा। इसके अलावा ढाबे में इस्तेमाल होने वाले बर्तन फर्नीचर और अन्य खर्च के लिए लगभग 1 लाख से 2 लाख रुपए लगते हैं।

ढाबा (Dhaba) कहने पर ज्यादातर हम लोगों को यही समझ में आता है कि जो किसी हाईवे के आसपास होटल होता है उसे ही ढाबा कहा जाता है। जी हां! उसे भी ढाबा (Dhaba) कहा जाता है लेकिन अब हर कोई ढाबे का आनंद लेने हाईवे पर नहीं जा सकता है। इसलिए अब हर जगह ढाबे की स्टाइल का खाना मिलने लगा है।

हरिद्वार में अधिकतर लोगों इसी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं क्योंकि प्रतिदिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को भोजन की प्रथम जरूरत हैं। आप यदि हरिद्वार में 5 लाख तक का कोई बेस्ट बिजनेस आइडिया (Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh) तलाश कर रहे हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा।

रेस्टोरेंट या ढाबा को शुरू करने से पहले आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा:

  1. ढाबा बिजनेस में स्कोप 
  2. ढाबा शुरू करने से पहले योजना बनाना
  3. जगह का चुनाव करना
  4. ढाबे का नाम कैस रखें
  5. लाइसेंस कैसे लें
  6. ढाबे की इंटीरियर डिजाइनिंग
  7. रसोईया और वेटर की नियुक्ति
  8. ढाबे की उद्घाटन की तारीख निश्चित करें
  9. ढाबा खोलने में लागत
  10. मार्केटिंग और मुनाफा

हरिद्वार में गेस्ट हाउस या होटल का बिजनेस – Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh

मित्रों यदि आप हरिद्वार में पांच लाख तक का कोई बेस्ट बिजनेस आइडिया (Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh) तलाश रहे हैं तो गेस्ट हाउस का व्यवसाय आपके लिए अच्छा हैं। हरिद्वार विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। यहाँ देश भर से तो श्रद्धालु आते ही है बल्कि विदेशो से भी लोग आते हैं।

प्रतिदिन आने वाले हजारों यात्रियों को रहने व खाने की सुविधा चाहिए होती हैं। यदि आप भी कोई मुनाफे का काम खोज रहे हैं तो इस बिजनेस में घुस जाइये। यदि आपके पास अपनी जगह हैं तो सबसे अच्छा हैं नहीं तो आप ऐसी जगह पट्टे पर या लीज पर ले सकते हैं।

आप सालाना कांट्रेक्ट पर ऐसी जगह ले सकते हैं और अपना गेस्ट हाउस का बिजनेस बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। आजकल लोग ऑनलाइन ही कमरें बुक करने लगे हैं अगर आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज्ञान है तो आप बहुत ही आराम से यह काम कर सकते हैं।

सामान्यतया, गेस्ट हाउस होटलों की तुलना में सस्ते होते हैं । वे लंबे समय तक रहने वाले मेहमानों के लिए अधिक लागत प्रभावी काम कर सकते हैं क्योंकि उन्हें हमेशा बाहर खाना खाने के बजाय भोजन पकाने के लिए रसोई और कपड़े धोने की सुविधाओं जैसी सुविधाओं तक पहुंच हो सकती है।

आपको एहसास होगा कि अपने लाभ को अधिकतम करने के लिए, आपको अधिभोग को अधिकतम करना होगा और लागत को कम करना होगा। इसकी बड़ी और छोटी बात यह है कि बिस्तर और नाश्ता और B&B बहुत लाभदायक हो सकते हैं।

यदि आप ग्राहकों को आकर्षित करने और उन्हें प्रभावित करने में सक्षम हैं, तो आप बड़ी संख्या में वापस आने वाले यात्रियों को तैयार करेंगे और अच्छे मुनाफे का आनंद लेंगे। अपने गेस्टों यानि ग्राहकों को जानें कि वो कैसे संतुष्ट हो सकते हैं। उनकी मुलभुत जरूरते समझनी होंगी। उनके साथ बड़ी समझदारी से पेश आना पड़ेगा ताकि वो आपके साथ एक कनेक्शन में बंध जाये और भविष्य में भी आपके गेस्ट हाउस का ही चुनाव करे।

पर्यटक ही आपके गेस्ट हाउस के अस्तित्व का कारण हैं और उन्हें बेहतर तरीके से जानने से आपको अपने गेस्ट हाउस के प्रबंधन, मनेजमेंट और विज्ञापन के तरीके को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। चौकस रहें, उन्हें अच्छे से सुनें और एक स्पष्ट तस्वीर बनाएं कि वे कौन हैं और दरवाजे से गुजरते समय क्या उम्मीद कर रहे हैं।

पेइंग गेस्ट हाउस के रजिस्ट्रेशन के लिए ट्यूरिस्ट डिपार्टमेंट में ऑफलाइन आवेदन करना होता है। सिल्वर पेइंग गेस्ट खोलने के लिए 1000 रुपए जबकि गोल्ड पेइंग गेस्ट हाउस खोलने के लिए 2000 रुपए लाइसेंस फीस जमा करानी होती है। इसके बाद ट्यूरिस्ट डिपार्टमेंट की ओर से पेइंग गेस्ट हाउस शुरू करने का लाइसेंस जारी किया जाता है।

गेस्ट हाउस 4-16 बेडरूमों के साथ शुरू किया जा सकता हैं। यह एक प्रकार से व्यावसायिक आवास प्रतिष्ठान है, जिसके व्यवसाय का प्राथमिक कार्य पर्यटक और यात्रियों को आवास की आपूर्ति करना है।

अगर आपके पास दस से पंद्रह कमरे उपलब्ध हैं तो आप प्रति महीने 3 से 5 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते हैं। कमरों के साथ साथ आप खाना, फ़ास्ट फ़ूड भी अपने ग्राहकों को बेच सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त आमदनी होगी। अनेक ऐसे लोग हैं जो कमीशन लेकर आपको गेस्ट हाउस के लिए जगह दिलवा सकते हैं। अत: आप किसी ब्रॉकर या प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क कर सकते हो।

Conclusion

हरिद्वार में Guest House Business शुरू करने से पहले एक अच्छीलोकेशन का चयन करना बेहद जरुरी होता है | हालांकि यदि आपके पास किसी एरिया में अपनी प्रॉपर्टी है तो उस एरिया का इस बिज़नेस के लिहाज से जाँच पड़ताल करना बेहद जरुरी हो जाता है |

दोस्तों Guest House Start करने के लिए यदि प्रॉपर्टी हरिद्वार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, औद्योगिक एरिया जैसे सिडकुल, भेल के आस पास हो तो इस बिज़नेस से कमाई करने के अवसर सुनिश्चित हो जाते हैं |

तात्पर्य यह है की इस बिज़नेस से कमाई सुनिश्चित करने के लिए आपको अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छी लोकेशन का चुनाव करना होगा और उस एरिया में स्थित या बाहर से आने वाले टारगेट ग्राहकों का निर्धारण करना होगा की किस प्रकार के ग्राहकों को अपनी सर्विस देकर करके वह अधिक से अधिक कमाई कर पाने में सक्षम हो पायेगा |

Best Business Ideas In Haridwar Under 5 Lakh?