Skip to content

House for sale in Haridwar near Ganga

House for sale in Haridwar near Ganga

House for sale in Haridwar near Ganga

हरिद्वार में घर हो यह सपना हर वो इंसान देखता हैं जो कभी हरिद्वार आता हैं या यहाँ किराये पर रहता हैं। यह एक ऐसा शहर हैं जहाँ आना तो सभी चाहते हैं पर यहाँ रहना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। खासकर गंगा किनारे (House for sale in Haridwar near Ganga) यदि आप रहना चाहते हैं तो। महंगाई के हिसाब से देखे तो हरिद्वार एक बहुत महंगा शहर नहीं हैं यह एक नार्मल शहर की तरह हैं जहाँ आपको जरूरत की चीजें के जायज दाम ही चुकाने पड़ते हैं।

दैनिक जरूरत की चीजे जैसे दूध, सब्जी, फल आदि अन्य जगह के मुकाबले यहाँ सही कीमत पर मिल जाते हैं। ऋषिकेश और देहरादून की अपेक्षा हरिद्वार एक ऐसा शहर हैं जहाँ आप कम बजट में भी जीवन गुजार सकते हो। प्रॉपर्टी की कीमत अभी ठीक ही हैं अन्य शहरों के मुकाबले, आप यहाँ कम कीमत पर मकान, प्लॉट या कोई विला (House for sale in Haridwar near Ganga) खरीद सकते हो। दो से ढाई हजार रूपये फीट के हिसाब से यहाँ आमतौर पर जमीन मिल ही जाती हैं।

धर्म नगरी होने के कारण यहाँ यात्रियों का तांता लगा रहता हैं और रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में प्रवेश करते हैं। दो दिन के लिए रुकते हैं और होटल में कमरा लेकर रहते हैं जिसका चार्ज दो से चार हजार रूपये प्रतिदिन तक लिया जाता हैं जब सीजन जोरो पर चलता हैं मतलब गर्मी की छुट्टियों के दौरान।

House for sale in Haridwar near Ganga

ऐसे में काफी लोग सोचते हैं कि क्यों न हम हरिद्वार में बीस तीस लाख का कोई मकान (House for sale in Haridwar near Ganga) लेकर छोड़ दे ताकि जब भी हरिद्वार यात्रा पर आये तो यहाँ रुक जाये। तब तक यह मकान किराये पर भी दिया जा सके। इससमे आपको तीन तरह से लाभ मिलता हैं।

पहला हरिद्वार जैसे विश्व प्रसिद्ध शहर में घर हो जाता हैं आप जब चाहे अपने हाउस आकर ठहर सकते हैं। दूसरा लाभ यह की यहाँ किराये की कीमत काफी अधिक हैं 2 से 3 कमरे का मकान दस हजार तक रेंट पर जाता हैं।

तीसरा लाभ यह हैं कि आपके इस खरीदे गए मकान की वैल्यू बहुत जल्दी बढ़ जाती हैं क्योंकि पर्यटन के आलावा हरिद्वार औद्योगिक सिटी के रूप में भी विकसित हुआ हैं सिडकुल, भेल और दवा कम्पनियो ने यहाँ बहुत बड़े बड़े निर्माण स्थल बनाये हैं जिसमे हजारो लोग काम करते हैं। ऐसे में यहाँ मकान की कीमत भी तेजी से बढ़ती हैं।

Haridwar me Ghumne ki Jagah

अगर आप भी हरिद्वार में गंगा के आसपास (House for sale in Haridwar near Ganga) में ही अपना घर लेना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही सोच रहे हैं। आइये हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जो कि मकान लेने के लिए बहुत ही बेस्ट हैं।

अब हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन बताएंगे जहाँ आप हरिद्वार में गंगा किनारे (House for sale in Haridwar near Ganga) अपने सपनो का घर ले सकते हैं:

  1. अपर रोड पर मकान
  2. मायापुरी में घर
  3. भीम गौड़ा में घर
  4. कनखल में मकान
  5. भूपतवाला में घर
  6. ज्वालापुर में मकान
  7. बहादराबाद में मकान

1. अपर रोड हरिद्वार में मकान

अपर रोड हरिद्वार का सबसे महंगा इलाका हैं। यहां मकान लेना हर किसी के बस की बात नहीं हैं। शहर का मुख्य स्थान होने के कारण यहाँ जमीन की कीमत आसमान को (1 crore) छूती हैं फिर भी जो लोग सम्पन्न हैं पैसे की कोई कमी नहीं तो उनके लिए यहाँ मकान लेना बहुत ही लाभदायक रहता हैं।

यह क्षेत्र अधिकतर बाज़ार, मंदिरो और आश्रमों से भरपूर हैं। ज्यादातर होटल, गेस्ट हाउस और भोजनालय इस क्षेत्र में आपको देखने को मिलेंगे। यदि आप भी हरिद्वार में गंगा के आसपास (House for sale in Haridwar near Ganga) कोई घर लेना चाहते हैं और बजट की कोई कमी नहीं है तो आप यहाँ ही अपने सपनो का मकान ख़रीदियेगा। हरिद्वार का दिल कहे या टॉप वीआईपी लोकेशन कहे। यह क्षेत्र सब पर भारी हैं।

2. मायापुरी में घर – House for sale in Haridwar near Ganga

मायापुरी को पुराना हरिद्वार भी कहा जाता हैं। वर्तमान हरिद्वार की बजाए पहले यह शहर का मुख्य केंद्र होता था। यह भी एक अत्यंत सुंदर लोकेशन हैं। लगभग सभी सरकारी प्रतिष्ठान इसी क्षेत्र में स्थापित किये गए हैं। साथ में माँ गंगा की निर्मल धारा यहाँ से होकर बहती हैं।

यहाँ पर जमीनों की किमत अपर रोड से काफी कम हैं अर्थात आप यदि यहाँ पर अपना घर लेना चाहते हैं तो आप कम बजट यानि चालिश से पचास लाख तक एक सुंदर घर खरीद सकते हैं। यहाँ मकान लेने के लिए आप किसी स्थानीय डीलर से सम्पर्क कर सकते हैं जो 2% की दर से कमीशन लेकर आपको एक अच्छा घर दिलवा देगा जिसपर कोई वाद विवाद न हो।

मायापुरी ऋषिकुल ग्राउंड के निकट हैं जहाँ लगभग सभी बड़े आयोजन और मेले आदि का आयोजन किया जाता हैं। बस स्टैंड और रेलेव स्टेशन भी इसके निकट ही हैं। जबकि साथ ही से दिल्ली हरिद्वार ऋषिकेश हाईवे भी गुजरता हैं जिससे आपको यातायात के साधनो की कोई कमी नहीं रहती हैं।

3. भीम गौड़ा में घर – House for sale in Haridwar near Ganga

दोस्तों भीम गौड़ा भी हरिद्वार में एक ऐसा इलाका हैं जहाँ से आप माँ गंगा के बेहद करीब रह सकते हैं। हर की पौड़ी और पंतद्वीप पार्किंग स्थल इसके बिलकुल बगल में ही स्थित हैं। मायापुरी के बाद यह इलाका हैं जो आपको कम कीमत पर घर खरीदने का अवसर देता हैं। यहाँ आपको 30 लाख से पचास लाख तक का मकान आसानी से मिल जाता हैं जिसमे 3 कमरे, किचन, बाथरूम और हाल मिलता हैं।

भीम गौड़ा क्षेत्र हरिद्वार ऋषिकेश नैशनल हाईवे के बिलुल पास ही हैं जिससे आपको यातायात की सुविधा मिलती हैं और ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता। आप बड़े आराम से यहाँ कोई काम धंधा भी सेट कर सकते हैं क्योंकि हर की पौड़ी बिलकुल बगल (House for sale in Haridwar near Ganga) में ही पड़ती हैं।

4. कनखल में मकान

दोस्तों कनखल हरिद्वार के एक पौराणिक स्थल के रूप में विश्व भर में प्रसिद्ध हैं। यहाँ शिव के ससुर दक्ष प्रजापति के निवास स्थान की कथाये प्रचलित हैं और उनका बहुत विशाल मंदिर भी बना हुआ हैं। साथ ही शिव की पत्नी सती का कुंड भी हैं जहाँ उन्होंने प्राण त्याग किया था।

यदि आप कनखल क्षेत्र में अपना घर लेना चाहते है तो बहुत ही बेह्तरीन सोच है आपकी। गुरुकुल कांगड़ी के रूप में यहाँ विश्व विद्यालय भी हैं जो आज़ादी से पहले स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती जी द्वारा स्थपित किया गया था। अब यह कई गुना आकार ले चूका हैं जिसमे हर तरह की अत्याधुनिक शिक्षाओं का कोर्स भी कराया जाता हैं।

कनखल में यदि आप अपने खुद का घर लेना चाहते है तो बहुत ही शांत इलाका हैं जिसमे प्राचीन मंदिर व आश्रमों की भरमार हैं। आपका पूरा जीवन भक्ति और आध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर हो जायेगा।

यहाँ का जगजीतपुर, राजा गार्डन और लक्सर रोड का इलाका रिहायशी उदेश्य के लिए बेस्ट हैं। हालाँकि सिंहद्वार की तरफ कीमते अधिक हैं जमीन की और यहाँ भीड़भाड़ अधिक है जो रिहायशी जीवन के लिए अशांत अनुभव प्रदान करेगा। जगजीतपुर और राजा गार्डन क्षेत्र में कीमते ठीक हैं आपको 25 से 30 लाख में एक अच्छा मकान मिल जायेगा जिसको लेकर आप ज्यादा अच्छा फील कर पाओगे। शांति व सुकून की जिंदगी यहाँ आपको मिलेगी। मकान के लिए लोन भी आसानी से मिल जाता हैं।

5 भूपतवाला में घर

हालाँकि भूपतवाला में रिहायशी उदेश्य से मकान लेना लोग कम पसंद करते हैं। एक तो मुख्य मार्ग के ऊपर होने से यहाँ ट्रैफिक बहुत अधिक रहता हैं जिसके शौर से आपकी रात की नींद भी उचट जाती हैं। दूसरा यहाँ पर होटल, आश्रम और ढाबों की भरमार हैं।

यदि आपको भीड़भाड़ से कोई दिक्क्त नहीं है तो आप इस क्षेत्र में मकान (House for sale in Haridwar near Ganga) ले सकते हैं हालाँकि जगह की कमी के कारन यहाँ मकान मिलना मुश्किल हैं। फिर भी आप किसी स्थानीय डीलर की मदद से यहाँ मकान ले सकते हो।

भूपतवाला का दूधाधारी चौंक यहाँ का सबसे मुख्य स्थान माना जाता हैं जो हर समय पर्यटकों की गाड़ियों से जाम में फंसा रहता हैं। हालाँकि अब पूल बन रहा हैं जिसके बाद इस जाम से मुक्ति मिल जाएगी फिर यह इलाका बेहद शांत व सुविधाजनक रूप में पेश होगा।

सुबह शाम आश्रमों व मंदिरो में शंख और घंटो की ध्वनि यकीनन आपके जीवन को भक्तिमय बना सकती हैं। यहाँ पर काई आश्रम हैं जो आपको मुफ्त भोजन व निवास की सुविधा भी प्रदान करते हैं खासकर जयराम आश्रम और शांतिकुंज।

House for sale in Haridwar near Ganga

error: Content is protected !!