Skip to content

Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun)

Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun)

Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) बेस्ट बिजनेस आइडियाज इन मसूरी (देहरादून)

नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी मसूरी में रहते हैं या आसपास के किसी गांव से मसूरी में अपना कोई बिजनेस सेट करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की मसूरी (देहरादून) Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) में कम बजट के बेस्ट बिजनेस आइडियाज क्या क्या हैं?

मित्रों जैसा कि आप सब जानते ही हैं देहरादून उत्तराखंड की राजधानी हैं और हरिद्वार, ऋषिकेश की तरह मसूरी भी देहरादून जनपद के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले पर्यटक स्थल में सबसे टॉप पर हैं। यहाँ पर प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करने आते हैं जो रात को यही रहकर ऊँचे पहाड़ से देहरादून का नजारा लेते हैं। यह एक बहुत ही मस्त हिल स्टेशन हैं जहाँ पर गर्मियों की छुट्टियों में बहुत ही अधिक संख्या में टूरिस्ट आते हैं और यहाँ की सुहावनी प्रकृति और ठंड का लुफ्त भी उठाते हैं।

गर्मियों का सीजन मार्च से शुरू हो जाता हैं और अक्टूबर तक चलता हैं, इस दौरान लाखों लोग देश के कौने कौने से आकर मसूरी में यात्रा करते हैं। इसके बाद शर्दियों में मसूरी जाने का अलग मजा हैं। लोग बर्फबारी का आनंद लेने और धनौल्टी आदि स्थानों की यात्रा करने आते हैं तो मसूरी होकर ही गुजरते हैं।

ऐसे में आप यदि मसूरी में कोई बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको इसकी पूरी पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। आप मसूरी से ही हो या कही बाहर से आकर मसूरी जैसे हिल स्टेशन पर अपना कोई बेस्ट बिजनेस (Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) सेट करना कहते हैं तो आपको भटकने की जरूरत नहीं हैं हम आज के पोस्ट में आपको तमाम वो बेस्ट बिजनेस आइडियाज बताने वाले हैं की जिनको फॉलो करके आप मसूरी (देहरादून) में अपना एक अच्छा ख़ासा बिजनेस (Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) सेट कर सकते हैं और वो भी कम बजट में।

Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun)

चलिए अब हम जानते हैं की आप मसूरी (देहरादून) में ऐसा कौनसा बिजनेस कर सकते हैं जो आपको अच्छी खासी कमाई भी दे और जिसमे ज्यादा लागत भी आपको नहीं लगानी पड़े।

1. टेडी बियर सॉफ्ट टॉय और खिलौनों का बिजनेस

दोस्तों जैसा की आप जानते है मसूरी एक पर्यटक स्थल हैं जहाँ रोज हजारों यात्री घूमने आते हैं और मसूरी में ठहरते भी हैं। यात्री जब आते हैं तो पुरे परिवार के साथ यहाँ यात्रा करते हैं जिनमे महिलाये और बच्चे भी होते हैं। महिलाएं अपने कोमल स्वाभाव के कारण सजावट और मुलायम खिलौनों से प्यार करती हैं।

इसी प्रकार बच्चे भी खिलौनों से प्यार करते हैं और टेडी बियर, डॉल, जैसे नरम मुलायम खिलौनों को देखते ही उन्हें लेने की जिद करते हैं। वही मसूरी जैसे हिल स्टेशन पर आकर अनेक परिवार यहाँ से यादगिरी के तौर पर भी कुछ शॉपिंग वगरैह करना चाह ते हैं ताकि घर जाकर अपनी यादों को ताजा कर सके।

चाहे बच्चे हो युवा या किशोर Soft Toys सभी के बीच बहुत लोकप्रिय हैं| बाजार में मिलने वाले खूबसूरत रंग-बिरंगे टेडी बीयर की ओर बिना आकर्षित हुए हम नहीं रह पाते| ये खिलौने आमतौर पर कपड़े और ऐक्रेलिक फर से बना होता है। यह खिलौने विभिन्न आकार और रंगों में बने होते हैं।

ऐसी स्थितियों में यदि आप टेडी बियर और कपड़े के बने सुंदर खिलौनों का बिजनेस करते हैं तो आपको अच्छा खासा लाभ होने की संभावना बनती हैं। आप इसे कम बजट में कर सकते हैं जिसके लिए आप कोई दुकान किराये पर ले सकते हैं या फिर आप सड़क पर ही इन्हे रखकर यात्रियों को बेच सकते हैं।

आप यह खिलौने नजदीकी शहर सहारनपुर, या अम्बाला से थोक में ला सकते हैं या फिर आप दिल्ली से भी अपना माल मंगा सकते हैं जोकि आपको बहुत कम कीमत पर मिल जाते हैं और मसूरी जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर इन्हे डबल से ट्रिपल कीमत पर बेचकर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

सॉफ्ट टॉय बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किन चीज़ों की आवश्यकता है?

किसी को गिफ्ट देने से लेकर घर सजाने तक में इनका इस्तेमाल किया जाता है। आपने अब तक बाजार से कई Soft Toys खरीदे होंगे लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इन्हें बनाता कौन है? आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आप भी बहुत आसानी से Soft toys making business in Mussoorie शुरू कर बहुत सारी महिलाओं को रोजगार दे सकते है|

Soft Toys बनाने का बिज़नेस एक ऐसा व्यापार है जिसको आप मसूरी (देहरादून) में कम लागत में शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है। इतना ही नहीं, इसके लिए बहुत अधिक योग्यता की जरूरत भी नहीं है। यह महिलाओं, गृहिणियो और माताओं के लिए एक आदर्श व्यवसाय है, और सबसे बड़ी बात यह है की इसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं|

उत्तर. आपको कच्चे माल जैसे फर, कपास, कागज काटने, सिलाई किट आदि की आवश्यकता होगी; आपको खिलौने सिलने के लिए मशीनरी और मजदूरों की भी आवश्यकता होगी जो खिलौने बनाने के लिए मशीनरी चला सकें।

सॉफ्ट टॉय मेकिंग क्या है?

इसे सादे कपड़े, आलीशान या टेरीक्लॉथ जैसे वस्त्रों से सिल दिया जाता है और कपास, ऊन, प्लास्टिक छर्रों या तिनके से भर दिया जाता है। सॉफ्ट टॉय का उपयोग विभिन्न आकृतियों और आकारों वाले विभिन्न जानवरों का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जाता है। अलग-अलग कपड़ों में अलग-अलग गुण होते हैं जो प्रत्येक प्रकार के मुलायम खिलौनों को अलग करते हैं।

टेडी बियर के लिए कौन सा ब्रांड सबसे अच्छा है?

हमारे शोध के आधार पर, मिराडा, बार्बिक, अमेज़ॅन ब्रांड – जैम एंड हनी, हग ‘एन’ फील, और मिनिसो भारत में सर्वश्रेष्ठ सॉफ्ट टॉय ब्रांडों के लिए हमारी शीर्ष पसंद हैं।

Soft toys making Best business Ideas in Mussoorie में सफल होने के लिए कुछ जरूरी बातें (Important Tips for success in soft toys making business in Mussoorie Dehradun)​ मसूरी में किसी भी बिज़नेस में सफलता पाने के लिए इन तीन चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है

प्रोडक्ट की क्वालिटी:– सॉफ्ट टॉयज में ब्रांड इतना importance नहीं रखता इसलिए इस बिज़नेस में अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी बेहतर बनाकर मार्केट को capture करने का ज्यादा स्कोप है| लोग टॉयज की क्वालिटी देखकर ही खरीदते है| ऐसा मटेरियल प्रयोग करे जो छोटे बच्चो के लिए नुकसानदायक न हो|

प्रोडक्ट की कीमत:– आपको अपने प्रोडक्ट का सही और रिज़नेबल प्राइस रखना होगा वो भी क्वालिटी में बिना compromise किये | अपने बिज़नेस में ज्यादा डिमांड पाने के लिए कीमत सही रखनी होंगी|

सॉफ्ट टॉयज बिज़नेस में सुरक्षा के मानक:– Toys बनाने में आपको सुरक्षा के सारे मानको को अपनाना पड़ेगा | सामान्यतः Soft toys बच्चो के द्वारा इस्तेमाल किये जाते है इसीलिए यह ध्यान रखना होगा की Toys, sharp या नुकीली न हो जिससे बच्चे को कोई हानि पहुँचे|

2. Breakfast, Fast Food and Cold Drink Best Business in Mussoorie – ब्रेकफास्ट, फास्ट फूड और कोल्ड ड्रिंक का बिजनेस इन मसूरी

दोस्तों जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि फास्ट यानी कि जल्दी से तैयार हो जाने वाले फूड जिसे हम फास्ट फूड कहते हैं। हालांकि यह जंग फूड के तौर पर भी जाना जाता है और यह पारंपरिक व्यंजनों से बिल्कुल हटकर होता है। रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फूड स्टॉल में इस तरह के फूड की प्रिपरेशन हमेशा पहले से ही करके रखी जाती है। ताकि ग्राहक के आने के बाद बहुत ज्यादा समय न लगे। वर्तमान समय में इस तरह का फ़ूड बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आता है और वो इन्हे बहुत ज्यादा खाना पसंद करते हैं। 

फास्ट फूड की लिस्ट में पिज़्ज़ा, बर्गर,फ्राई, चाउमिन, जैसी चीजें शामिल है जो अधिकतर बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद है। इसलिए तो बच्चे इन्हे देखकर ज्यादा देर तक दूर नहीं रह पाते और हमेशा इन्हें खाने कि जिंद करते रहते हैं।

मित्रों अगर आप पहाड़ से हैं तो यकीनन आप खाना बनाने में भी एक्सपर्ट होंगे। अगर आप कुकिंग नहीं भी जानते तो आप किसी गढ़वाली या नेपाली को इसके लिए वेतन पर रख सकते हैं जो की दस से पंद्रह हजार रूपये महीना पर आराम से मिल जायेगा। बाकी सामान जैसे कुकिंग के बर्तन और बैठने के लिए कुर्सी मेज की आपको जरूरत पड़ेगी।

आप जानते हैं की मसूरी में हजारों लोग रोज यात्रा करते हैं और वही खाते पीते भी हैं यदि आप केवल पचास से सौ लोगों को भी अपने फ़ूड परोस देते हैं तो सुबह से शाम तक आप अच्छा पैसा कमा लेंगे। आप बर्गर, चाऊमीन, मोमोज, ब्रेड पकोड़ा, टिक्की, गोलगप्पे, और आमलेट आदि बनाकर अपना यह बिजनेस चला सकते हैं।

खाने के आइटम के साथ साथ, आप कोल्ड ड्रिंक, लस्सी, दही, सिगरेट और नमकीन आदि चीजे भी बेच सकते हैं। देहरादून से जो मस्ती करने मसूरी आते हैं वो ड्रिंक करते हुए यात्रा करते हैं जिन्हे खाने के लिए चटपटा चाहिए तथा ठंडे, सौदे और पानी की भी काफी सेल कर सकते हो। आमलेट तो ड्रिंकर्स की पहली पसंद हैं इसके आलावा दही या लस्सी का भी विशेष महत्व हैं।

फूड लाइसेंस

आपको अपना रेस्टोरेंट खोलने के लिए एफएसएसएआई से फूड लाइसेंस प्राप्त करना होगा। एफएसएसएआई के फूड लाइसेंस के बिना आप अपना रेस्टोरेंट नहीं शुरू कर सकते हैं। अगर आप फ़ूड लाइसेंस के बिना अपना रेस्टोरेंट शुरू करते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं।

तो दोस्तों यदि आप भी मसूरी में कम बजट में किसी बेस्ट बिजनेस आइडियाज (Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए फ़ास्ट फ़ूड और चाट मसाला का बिजनेस काफी अच्छी संभावना रखता हैं।

Can Christians play Skyrim

3. दूध की डेयरी का बिजनेस इन मसूरी

मित्रों अगर आप मसूरी सिटी में नहीं रहते और आसपास के किसी गांव से एक बेरोजगार व्यक्ति हो और मसूरी में आकर कोई काम धंधा करना चाहते हैं तो दूध का काम आपके लिए एक बेस्ट बिजनेस आइडियाज इन मसूरी (Best Business Ideas in Mussoorie (Dehradun) की श्रेणी में आता हैं। आपके लिए तो यह और भी अच्छा बिजनेस हैं क्योंकि सुबह गांव से आते समय आप भरपूर मात्रा में दूध अपने साथ ला सकते हो।

चलिए हम आपको आकड़ो के हिसाब से दिखाते हैं और समझाते हैं। जैसा की हर कोई जानता हैं कि गांव में यदि आप सीधा पशुपालक से दूध खरीदते हैं तो आपको 45 से 50 रूपये लीटर तक आसानी से मिल जाता हैं और वही दूध मसूरी में 65 से 70 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक जाता हैं। तो इस तरह से आप प्रति लीटर दूध से 20 रूपये तक शुद्ध मुनाफा कमा सकते हो। ऐसे में यदि आप रोज यदि 100 लीटर दूध भी मसूरी लेकर बेचते हो तो आपको लगभग 2000 रूपये तक मिल जाते हैं और यदि इसे मंथली हिसाब से जोड़ा जाये तो महीने का हो गया 60 हजार रूपये का मुनाफा।

दूध उत्पादन व्यवसाय मे लागत:

दोस्तों, दूध व्यवसाय मे लागत आप पर निर्भर करती है कि आप कितना बड़ा व्यवसाय शूरू करना चाहते हो। यदि आप छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आप को 1 से 2 लाख रुपए की आवश्यकता होगी और यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हो तो आपको 5 से 10 लाख रुपए की आवश्यकता होगी। बड़े स्तर शुरू करने के लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते हो. इसमें सरकार के तहत कुछ सब्सिडी भी मिल सकती है।

दूध डेयरी का बिजनेस ( dudh dairy business in Mussoorie)

दोस्तो डेरी दो प्रकार की होती है दूध डेरी जहा पर सिर्फ खुला दूध बेचा जाता है और दूसरी दूध डेयरी प्रोडक्ट का बिजनेस जिसमे दूध से बने प्रोडक्ट को बेचा जाता है। अभी हम dudh dairy business Mussoorie के बारे में बात कर रहे है।

दूध डेयरी का बेस्ट बिजनेस मसूरी देहरादून में शुरू करने के लिए आपको दूध की आवश्यकता होती है। दूध को खरीद ने के लिए दूध उत्पादन करने वाले व्यकती से संपर्क करके दूध खरीदना होगा। चलिए अब जान लेते है दूध डेरी व्यवसाय के लिए क्या-क्या चाहिए होगा।

दूध डेयरी का बिजनेस शुरू करने के लिए लिए मसूरी में सही जगह

मसूरी में दूध डेरी व्यवसाय मे आप को ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहा पर दूध की मांग अधिक हो। वैसे तो दूध की मांग हर जगह रहती है लेकिन दोस्तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जहा पर इस बिजनेस को कोई नहीं करता हो।

आज के समय में ऐसी जगह मसूरी में ढूंढना मुश्किल है लेकिन आपको ऐसे गली मोहल्ले जरूर मिल जाएंगे, यहां पर दूध डेयरी का बिजनेस कोई नहीं करता हो। वहां के लोग अगले मोहल्ले या दूसरे चौराहे (गाँधी चौंक, लाईब्रेरी रोड, माल रोड, कालेज रोड, या म्यूजियम क्षेत्र से दूध खरीद कर लाते हैं। ऐसे में वहां पर आप dudh dairy business को शुरू कर सकते हो।

दूध डेरी बिज़नेस के लिए दूध इकट्ठा करें

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि इस बिजनेस के लिए दूध आप मसूरी के आसपास के गांव से दूध उत्पादन करने वाले व्यक्ति से संपर्क करके उससे खरीद सकते हो। लेकिन याद रहे आपको इतना ही दूध खरीदना है जितनी आपके क्षेत्र मसूरी देहरादून में दूध की मांग हो।

दूध डेरी व्यवसाय के लिए लाइसेंस

यदि आप Mussoorie me dudh dairy business को छोटे स्तर पर शुरू करते हो तो आपको किसी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करते हो तो आपको fssai का लाइसेंस लेना होगा। इसके अलावा मसूरी में अपने बेस्ट बिजनेस का रजिस्ट्रेशन भी करवाना होगा

मसूरी में दुध डेरी बिजनेस के लिए कर्मचारी

छोटे स्तर पर शुरू करने के लिए सिर्फ आपको मसूरी देहरादून में एक लड़के की आवश्यकता होगी और यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करते हो तो आपको दो से तीन लड़कों की आवश्यकता हो सकती है।

error: Content is protected !!