बेस्ट एंड चीप हाउस इन हरिद्वार में बिकाऊ मकान
नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे बेस्ट एंड चीप हाउस इन हरिद्वार में बिकाऊ मकान। हरिद्वार में बिकाऊ मकान खोज रहे हैं या फिर लाओं पर मकान लेने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही काम कर रहे हैं। अपना खुद का मकान हरिद्वार में लेने का सपना हर उस आदमी के दिमाग में होता हैं जो हरिद्वार में नौकरी करते हैं और किराये पर रहते हैं या फिर यहाँ रहने का प्लान बना रहे हैं।
अक्सर लोगों का यही विचार होता है की हम हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल पर कोई घर खरीद ले। क्योंकि हरिद्वार एक ऐसा स्थान है जहाँ पुरे भारत से ही नहीं बल्कि विश्व के अन्य देशों से भी यात्री गंगा स्नान और धार्मिक कर्मकांड करने के लिए एकत्रित होते है।
लोग लाखों की संख्या में रोज हरिद्वार आते है और कुछ दिन रूककर वापस जाते है। ऐसे भी यहाँ होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय के साथ साथ परिवहन में भी बहुत स्कोप है। यहां कमाई करने के हजारों रास्ते है।
फ़िलहाल बेशक आप देश के किसी भी राज्य में रहते है पर हरिद्वार जैसे तरक्की के मौके आपको नहीं मिलेंगे। इसकी वजह यहां का टूरिस्ट कल्चर है। आप यहां कम से कम खर्च में भी अच्छा खासा व्यवसाय शुरू कर सकते है।
आप भोजन व्यवसाय से लेकर टैक्सी सर्विस जो भी काम शुरू करेंगे आपको उसमे मुनाफा जरूर होगा। हरिद्वार देश के उन शहरों में आता है जहाँ कोई भूखा नहीं सोता है। यहाँ के तो भिखारी भी रोज हजारों रूपये कमाते है।
इस परिस्थितियों में अगर आप भी यह निर्णय लेते है की हरिद्वार में सैटल हो जाये तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। वैसे तो यहाँ बहुत बड़े बड़े व्यवसाय है पर आप कुछ छोटे से शुरुवात करके भी यहाँ सफल हो सकते है।
आपकी जो भी जरूरत और बजट है उसके हिसाब से हम आपको हरिद्वार में बेस्ट और चीप मकान दिलवा सकते है। आप हमे इस नंबर पर व्हाट्सएप्प 8816052038 करके पूरी जानकारी ले सकते है।
आज के लेख में हम आपको बेस्ट एंड चीप हाउस इन हरिद्वार के बारे में जानकारी देंगे जिसको पढ़कर आप इतना अंदाजा लगाले की हरिद्वार में अपने खुद घर होने कितने फायदे का सौदा है।
बेस्ट एंड चीप हाउस इन हरिद्वार में बिकाऊ मकान – कम बजट किफायती, इंडिपेंट
अब हम कीमत की बात करते है, तो दोस्तों हरिद्वार में अलग अलग लोकेशन पर अलग अलग कीमतें है। कही यह बहुत महंगा हो सकता है जैसे हर की पौड़ी का क्षेत्र या बस अड्डे से हर की पौड़ी के बीच का क्षेत्र।
यहाँ घर की कीमत का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि यह क्षेत्र हरिद्वार का सबसे व्यस्तम इलाका है। इसके बाद मायापुरी और भूपतवाला भी काफी महंगा स्थान है जहाँ जमीन की कीमत आसमान छू रही है। आपको यहाँ अपना घर खरीदने के लिए काफी रूपये लगाने की जरूरत होगी।
कनखल क्षेत्र की बात करे तो यह क्षेत्र कुछ ठीक ठाक कीमत का क्षेत्र है जो कि आपके बजट के आसपास ही रहेगा। रानीपुर, भीमगौड़ा, रोशनाबाद का इलाका भी रहने के हिसाब से काफी बेहतर है। यहाँ आप अच्छा खासा मकान आपके बजट में खरीद सकते है।
फिर आता है ज्वालापुर का नंबर। यहाँ हरिद्वार का मैदानी इलाका है जो कि दिल्ली हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यह इलाका रिहायश के हिसाब से बेहतरीन स्थान रखता है। हरिद्वार की नगरीय तहसील, सब्जी मंडी और ट्रांसपोर्ट नगर इसी क्षेत्र में स्थित है।
यहाँ से हरिद्वार रेलवे स्टेशन और बस अड्डा 6 किलोमीटर के लगभग पड़ता है। दोस्तों ज्वालापुर का अपना खुद का रेलवे स्टेशन भी है जो देश के हर मुख्य रेल व सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। यहाँ आपके बजट में मकान मिलने की सम्भावना बेहतरीन है।
आपको यहाँ 2500 रूपये वर्ग फीट के हिसाब से जमीन मिल जाती है। जबकि नया बना हुआ मकान 28 लाख रूपये तक मिल जाता है जिसमे 3 कमरे, रसोई, लेट्रिन बाथरूम, हॉल, और बाइक खड़ी करने का स्पेश मिलता है।
यहाँ का आर्य नगर एक विकसित इलाका है जहाँ पर बाजार (कटेरा बाजार, चौंक बाजार, शराफ़ा बाजार, और पीठ बाजार) की दृष्टि से और दुकानदारी के लिए सर्वोत्तम स्थान बताया गया है। बड़े बड़े शोरूम, हस्पताल, व्यवसायिक कम्पनिया आदि इस क्षेत्र की पहचान है।
बेस्ट एंड चीप हाउस इन हरिद्वार में बिकाऊ मकान- कम बजट किफायती, इंडिपेंट
इसके बाद बहादराबाद का इलाका आता है जो कि हर की पौड़ी से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर है। यहाँ पंतजलि योगपीठ स्थित है। आपको अगर सबसे सस्ते मकान लेने है तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।
यहाँ के सुमन नगर में आपको 60 गज (540 ) फुट खाली जमीन केवल 4 लाख रूपये में मिल जाती है। सुमन नगर हरिद्वार में बी एच ई एल (BHEL) के सबसे करीबी क्षेत्रों में आता है जो कि हरिद्वार का मुख्य औद्योगिक क्षेत्र है।
Cheap house in Haridwar – Low Budget Affordable Independent
आपकी जो भी जरूरत और बजट है उसके हिसाब से हम आपको हरिद्वार में बेस्ट और चीप मकान दिलवा सकते है। आप हमे इस नंबर पर व्हाट्सएप्प 8816052038 करके पूरी जानकारी ले सकते है।
बेस्ट एंड चीप हाउस इन हरिद्वार में बिकाऊ मकान