10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान
दोस्तों यदि आप हरिद्वार में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए की हरिद्वार भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं जहाँ माँ गंगा के पवित्र घाट बने हैं और दोस्तों यहाँ पर कुम्भ मेले का भी आयोजन होता हैं हर 12 साल में, जबकि हर सावन मास में शिवजी की पवित्र कावड़ यात्रा का प्रमुख स्थल हैं।
इस कावड़ यात्रा में लाखों लोग गंगाजल भरकर हर की पौड़ी से कावड़ लेकर चलते हैं और अपने गांव और शहर जाते हैं और शिव मंदिर में जल चढ़ाकर इस यात्रा को सम्पूर्ण करते हैं। इसके अतिरिक्त सामान्य रूप से भी हजारों लोग सावन माह में गंगा स्नान करने हरिद्वार आते हैं।
अगर आप भी नजदीकी समय में हरिद्वार में यात्रा करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो। हम आज के आर्टिकल में आपको बताये की यदि आप हरिद्वार भ्रमण करना चाहते हो तो हरिद्वार के बेस्ट पर्यटक स्थल कौनसे हैं।
10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान
हरिद्वार जैसे पवित्र नगर की यात्रा करने का प्लान हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं की 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान कौनसे हैं:
1. चंडी देवी मंदिर
मित्रों चंडी देवी मंदिर हरिद्वार से नजीबाबाद रोड पर स्थित नील पर्वत शृंखला पर स्थित एक शक्तिपीठ हैं। कोई भी यात्री हरिद्वार आता हैं तो माँ चंडी देवी मंदिर की यात्रा जरूर करता हैं। यह एक पौराणिक सिद्ध स्थल हैं, कहते हैं चण्ड मुण्ड नामक मायावी रक्षक जब उत्पात मचा रहे थे तो देवी भगवती ने चंडी देवी का रूप धारण करके उनका संहार किया था जिसके बाद वह माँ चंडी देवी कहलाई थी।
देवी इस मंदिर में साक्षात जागृत रूप में विराजमान हैं। यहाँ पर आपको प्रतिदिन हजारों लोग दर्शन करते देखे जा सकते हैं। माँ चंडी देवी मंदिर की यात्रा पैदल या उड़नखटोले द्वारा की जा सकती हैं। पैदल मार्ग का कोई खर्च नहीं लगता लेकिन समय आपको एक से डेढ़ घंटा लग जाता हैं।
जबकि उड़नखटोले से यदि आप यात्रा करते हैं तो दस मिनट भी नहीं लगते आपको देवी के मंदिर तक पहुँचने के लिए। हालाँकि उड़नखटोले से यात्रा के लिए आपको सौ रूपये तक चार्ज देना पड सकता हैं जोकि प्रति यात्री एक तरफ का किराया हैं। कोई कोई स्कूटर या बाइक से भी यात्रा करता हैं मगर ऐसे भक्तों की संख्या बहुत कम होती हैं।
पैदल यात्रा के लिए आपको पहाड़ की थका देने वाली यात्रा करनी पड़ती हैं जोकि एक खड़ी चढ़ाई हैं। आपका कई बार सांस फूल जाता हैं और आप रुक रुक कर विश्राम करते मंदिर तक जा सकते हैं। रस्ते में आपको लंगूर बंदर बहुतायत मिलते हैं इसलिए चने या फल साथ रखे और उन्हें खिलाकर धर्म कमाए। यह चढ़ाई लगभग 3 से 5 किलोमीटर तक पड़ती हैं जो की दो मार्ग हैं एक नजीबाबाद हरिद्वार रोड से सीधा शुरू होता हैं, जबकि दूसरा मार्ग चिल्ला वन क्षेत्र के आगे स्थित काली मंदिर के सामने से होकर गुजरता हैं। तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।
2. मनसा देवी टेम्पल
माँ मनसा देवी टेम्पल हरिद्वार का एक प्रमुख शक्ति स्थल हैं जोकि शिवजी की मानस पुत्री देवी मनसा का धाम हैं। यह स्थान शिवालिक पर्वत शृंखला पर स्थित एक शक्तिपीठ हैं। कहते हैं जब भगवान शिव ने हलाहल विष पीया तब देवी मनसा ने प्रकट होकर उस विष के प्रभाव को अपने ऊपर ले लिया था जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें वरदान दिया था की वो सबकी मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी के रूप में पूजी जाएँगी।
भगवान शिव ने ही उन्हें शिवालिक पर्वत पर निवास करने का निर्देश दिया था। कहते हैं देवी विष के प्रभाव को खत्म कर देती हैं। इसलिए उन्हें विष की देवी या नागों की देवी के नाम से भी जाना जाता हैं। देवी मनसा मंदिर की यात्रा आप सुबह सुबह हर की पौड़ी पर स्नान के बाद कर सकते हैं जो की हरिद्वार के अपर रोड से शुरू होती हैं।
यह यात्रा आपको एक घंटे की थका देने वाली होती हैं। हालाँकि इस मार्ग पर सीढिया बानी हुई हैं जबकि चंडी देवी टेम्पल मार्ग पर सीढियाँ नहीं हैं वहां स्पॉट रोड हैं। जैसे ही आप मनसा देवी की यात्रा शुरू करेंगे तो कुछ सीढियाँ चढ़ते ही आपका सामना हनुमान बने भिक्षार्थियों से हो जाता हैं जो हनुमानजी के गेटअप में आपको तिलक लगाकर आपसे पैसे मांगने लगते हैं और कई बार तो अकड़ भी जाते हैं यदि आप पैसे नहीं देते हैं।
ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत हैं और डरे नहीं। जब आप आधे पड़ाव पर होते हैं तो लंगूर बंदर देखने को मिलते हैं जिन्हे आप चने या खाने के लिए फल आदि देकर पुण्य कमा सकते हैं। दोस्तों इस मार्ग पर आपको फ़ास्ट फ़ूड और पीने के लिए शिकंजी आदि मिल जाती हैं पर कीमत थोड़ी अधिक लगती हैं। इसलिए सावधान रहे और निचे से ही अपनी व्यवस्था करके निकले। तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।
3. हर की पौड़ी
दोस्तों हर की पौड़ी हरिद्वार का सबसे पवित्र स्थल है और यहाँ पर गंगा स्नान और पूजन का विशेष महत्व बताया गया हैं। यह स्थल पुराणों सहित अनेक धर्म ग्रंथो में भी वर्णित हैं। कोई भी यात्रा करने हरिद्वार आता हैं तो उसका सबसे पहला पड़ाव हर की पौड़ी ही होता हैं। यहाँ से गंगा स्नान और पूजा के उपरांत ही कोई व्यक्ति आगे बढ़ सकता हैं।
हरिद्वार बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से यहाँ की दुरी 2 किलोमीटर के आसपास पड़ती हैं, जिसे आप रिक्शा द्वारा 20 रूपये प्रति व्यक्ति देकर पहुँच सकते हैं। हालाँकि बाजार के मार्ग से जाने में आपको समय काफी लग जाता हैं। कई यात्री पैदल भी हर की पौड़ी पहुँचते हैं और रास्ते में बाजार में तरह तरह के सामान खरीदते हैं।
हरिद्वार में हर की पौड़ी एक ऐसा स्थान हैं जहाँ 24 घंटे श्रद्धालु स्नान करते रहते हैं। यही पर प्राचीन गंगा मंदिर, भगीरथ मंदिर आदि बने हुए हैं। यहाँ पर उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने घाट बनाया था जिसे आज हर की पौड़ी के रूप में जाना जाता हैं। यही पर अस्थि प्रवाह स्थल हैं जहाँ पर यात्री अपने मृत परिजनों की अस्थियों का विसर्जन आदि क्रिया करते हैं और बाल उतरने के लिए नाई घाट भी यही पर बना हुआ हैं।
हर की पौड़ी पर ही घंटाघर स्थापित किया गया हैं जोकि आपको हरिद्वार के सभी फोटो में देखने को मिलता हैं। एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन दस हजार के लगभग लोग हरिद्वार की हर की पौड़ी घाट पर स्नान आदि करने के लिए आते हैं। यहाँ पर अनेक पूल माँ गंगा पर बने हैं जिनके बावजूद भीड़ बहुत अधिक रहती हैं। तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।
4. भारत माता मंदिर
तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।
5. शंकर आश्रम
तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।
6. दक्ष प्रजापति मंदिर कनखल
तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।
7. ऋषिकुल मेला
तो दोस्तों यदि आप 10 Best Places To Visit In Haridwar – हरिद्वार में घूमने के लिए सबसे अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं तो यह स्थान उसी लिस्ट के अंतर्गत आता हैं।